Thursday, July 4, 2024

जीवन की जीत

जीवन की जीत

 

नीचे पानी, उपर पानी नीचे उपर पानी ।

 इस दुनियाँ में फैल रही है, ईश्वर तेरी कहानी ।

 इधर समुन्दर कूप तड़ाग, उपर बादल भागम भाग ।

बीच में सुन्दर दुनिया तेरी, कहीं मलय कहि आग।

 दुःख की दुनिया, सुख की दुनियाँ,

इस दुनियों के अन्दर है दुनियां।

इस दुनियां का राज़ जाने, जाने कोई   गगनेया

 साधू सेवक सेठ महोप, मंजर जब तक जले ये दोप।

 दीप गया तो हुआ अंधेरा, मत कर रे हरी फेरा।

गा मंगल के गीत

 नेह तवस्था कर ले जग में, यह जीवन की जीत

 सहज सलाने मीत हमोर, सहज सलोने मीत

 नेह मिले जब सत्‌कार याये, सत्य मिले गुरु के बतलाय

सत्‌ गुरु की हो जीत जगत् में, सुतगुरु ही हैं. मीत

आओ मिलकर बोले आज, जय जय, जय जय, गुरु महाराज


No comments:

Post a Comment